कौशाम्बी, जुलाई 15 -- चरवा थाने के समसपुर गांव निवासी किशुन लाल सरोज ने पड़ोसी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस को बताया कि वह कच्चे घर में परिवार के साथ रहता है। पड़ोसी अपने घर का निर्माण कर रहा है। पड़ोसी ने उसकी कच्ची दीवार को काटकर पतला कर दिया। इससे बारिश का पानी उसके घर में घुसने लगा। विरोध करने पर पड़ोसी ने गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट करने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में पड़ोसी के खिलाफ तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...