फिरोजाबाद, अगस्त 12 -- एका क्षेत्र के ग्राम नगला देउआ में रविवार की रात तेज आंधी और बारिश के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। कई दिन से बिजली न आने के कारण राजकिशोर का परिवार घर के बाहर लगे टिनशेड के नीचे सो रहा था। रात करीब तीन बजे के बाद तेज हवा में टिनशेड के साथ दीवार भर भरा गिर पड़ी जिससे चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। हादसे में राजकिशोर की पत्नी सुनीता देवी, बेटा सत्यम, भांजा हिमांशु और भतीजा आशिक घायल हो गए। दीवाल गिरने की तेज आवाज से ग्रामीण जन जागे और दौड़कर घटना स्थल की तरफ पहुंचे। ग्रामीणजनों ने आनन फानन में और मलबा हटाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने सुनीता देवी की हालत गंभीर बताई है। सत्यम की कमर व आंख, जबकि हिमांशु और आशिक की कमर में चोट आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...