सीतापुर, अगस्त 15 -- हिन्दुस्तान टीम। जिले में गुरुवार को बारिश के चलते दीवारों के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। पहली घटना लहरपुर की शादीपुर ग्राम पंचायत में हुई, जहां मवेशी को चारा डालने गई महिला दीवार गिरने से मलबे के नीचे दब गई और उसकी मौत हो गई। इसके अलावा सिधौली में हुई तीन अलग अलग घटनाओं में दो की मौत व सात लोग घायल हो गए। इस साल बारिश के सीजन में दीवार गिरने से होने वाली मौतों की बात करें तो अभी तक कुल नौ मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा नौ पशु भी घायल हो चुके हैं। मवेशी खोलने गई महिला पर गिरी दीवार, मौत : अकबरपुर संवाद के अनुसार तालगांव कोतवाली इलाके के ग्राम पंचायत शादीपुर में जानकी पत्नी प्रहलाद उम्र (50) की गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे कच्ची दीवार गिरने से मलबे में दब कर महिला की मौत हो गई। वह जानवरों को चा...