मेरठ, नवम्बर 30 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता दीवान पब्लिक स्कूल ने रविवार को 70वीं यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सौरभ धीमरी के निर्देशानुसार नेशनल साइबर डे के उपलक्ष में साइबर हाइजीन विषय पर लेक्चर का आयोजन लेफ्टिनेंट शालिनी शर्मा के संरक्षण में किया गया। लेक्चर की वक्ता विद्यालय की मनोवैज्ञानिक सलाहकार रितु कौशिक रही। उन्होंने छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने के तरीके बताए। विद्यालय निदेशक एच.एम राउत ने छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य वीके मिश्रा ने सोशल मीडिया के उपयोग व दुरुपयोगों के प्रति सचेत रहने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...