हापुड़, मई 11 -- दीवान पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस (मदर डे) बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्रों ने चित्रकला, विचार अभिव्यक्ति, भाषण, कविता ,गीत आदि विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मां के प्रति प्रेम एवं सम्मान व्यक्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्या शुभ्रा अवस्थी ने छात्रों की भावना प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि मदर्स डे केवल एक दिन नहीं बल्कि जो मां हर दिन हमारे लिए जीती है। आज का दिन उस मां के प्रेम और त्याग का प्रतीक है। मां का स्थान संसार में सर्वोपरि है। हमें सदैव मां का सम्मान एवं सेवा करनी चाहिए। स्कूल के डायरेक्टर एचएम राउत ने छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति मां का सम्मान किए बिना जीवन में सफल नहीं हो सकता। इसलिए हमें सदैव मां का उपकार याद रखना चाहिए। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...