मिर्जापुर, जून 27 -- विंध्याचल। थाना क्षेत्र के दीवान घाट पर गुरुवार को एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। पुलिस शव कब्जे में लेकर पहचान कराने में जुट गई है। स्थानीय लोगों ने एक 60 वर्षीय वृद्ध का शव दीवान घाट पर पड़ा देख पुलिस को दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आस-पास के लोगों व सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि गंगा नदी किनारे एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला है। शव मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...