फतेहपुर, जुलाई 24 -- थरियांव। थाने से चंद कदम की दूरी पर थाने में तैनात दीवान के मकान में हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने कुछ खास सफलता न मिलने पर मौके से पकड़े गए उन्हीं दो शातिरों के पास से मामूली बरामदगी कर बुधवार को जेल भेज दिया है। चोरी के माल सहित मौके से फरार हुए शातिरों को पुलिस खोज नहीं पाई है। बता दें कि थरियांव थाने में तैनात दीवान राजेंद्र सोनकर थाने के पास ही परिवार सहित एक किराये के मकान में रहते थे। रविवार रात घर में ताला बंद था। दीवान ड्यूटी पर थे। दीवान का परिवार गांव गया था। चोर बगल के गेस्ट हाउस की बाउंड्री पार कर पीछे से दाखिल हुए और खिड़की काटकर अंदर घुसे। पास में रह रहे एक परिवार ने आहट पर शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से दो आरोपी मौके से पकड़ में आ गए थे। थाना प्रभारी आलोक पांडेय ने बताया कि खागा कोतव...