आगरा, सितम्बर 10 -- एमजी रोड दीवानी चौराहे के पास बुधवार को सिटी बस के एकाएक खराब होने से यातायात बाधित हो गया। जिससे संजय प्लेस से भगवान टॉकीज वाले मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही दीवानी न्यायालय सुरक्षा प्रभारी मुकेश यादव और एसआई रामेंद्र कुमार ने दीवानी की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा बल के जवानों के सहयोग से बस को हटवाया और यातायात व्यवस्था सुचारु कराया। उन्होंने बताया कि घटना करीब 12 बजे की है। वहीं, मेट्रो के कार्य के चलते दिनभर लोगों को इसी मार्ग पर जाम से जूझना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...