आगरा, सितम्बर 6 -- दीवानी परिसर से शनिवार को पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली निवासी सुभाष को गिरफ्तार किया। उनके गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। वह दूसरे मामले में कोर्ट में पैरवी करने आया था। अधिवक्ताओं से मिली सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने उन्हें पकड़ा। इंस्पेक्टर न्यू आगरा राजीव त्यागी ने बताया पश्चिमी दिल्ली निवासी सुभाष और उनके परिजनों के खिलाफ वर्ष 2023 में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमा कावेरी विहार, शमसाबाद मार्ग निवासी राजकुमार सौंधी ने लिखाया था। कोर्ट में बेटे का फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आरोप था, जबकि बेटा विदेश में था। इसी मुकदमे में सुभाष के गैर जमानती वारंट चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि किसी मुकदमे की पैरवी में आरोपित कोर्ट आता है। कोर्ट ने आरोपित के खिलाफ पकड़कर पेश करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्...