प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- कुंडा, संवाददाता। न्याय भवन कुंडा परिसर में शनिवार को वन महोत्सव के तहत मुख्य अतिथि अपर जिलाजज प्रतापगढ़, विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष सुमित पंवार के निर्देशन में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आकृति गौतम, सिविल जज प्रशांत सिंह, एसडीएम वाचस्पति सिंह ने सिविर बार के अध्यक्ष पं. हनुमान प्रसाद पांडेय के साथ पौधरोपण किया। इस मौके पर अध्यक्ष हनुमान पांडेय के साथ महामंत्री पंकज उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, घनश्याम शुक्ल, वैभव पांडेय, अजय राय, अनूप मोदी, सतीश सिंह, बीडी यादव, अजय मिश्रा, जियालाल सरोज, रमाकांत शुक्ल, राजीव शुक्ल मयक कक्कड़, वीएन शुक्ला, वन रेंजर आशीष सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...