मऊ, फरवरी 22 -- मऊ। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार चतुर्थ के मार्गदर्शन में शुक्रवार को दीवानी न्यायालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से किया गया। शिविर में डाक्टरों की टीम ने वादकारी, कर्मचारी,अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाकर शमीम रिजवी ने बताया इसी क्रम में प्रत्येक माह के तृतीय शुक्रवार को जनपद न्यायालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे वादकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...