प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- कुंडा, संवाददाता। अधिवक्ताओं ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मिलकर कुछ दिन पहले पेयजल की समस्या बताई थी। उन्होंने समस्या के निदान का भरोसा दिया था। मंगलवार को राजा भैया ने दीवानी न्यायालय परिसर में वाटर कूलर लगवाया तो वकीलों में खुशी की लहर दौड़ गई। सिविल बार एसोसिएशन न्याय भवन कुंडा के महामंत्री घनश्याम शुक्ला ने बताया कि अधिवक्ताओं को पेय जल की दिक्कत हो रही थी। जिसको लेकर चार दिन पहले अधिवक्ताओं ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया से मिलकर अपनी समस्या बताई। राजा भैया ने जल्द ही समस्या के समाधान का भरोसा दिया था। मंगलवार को उनकी ओर से वाटर कूलर न्याय भवन में लगा। एल्डर कमेटी के चेयरमैन हाजी नईम एडवोकेट ने वाटर कूलर का शुभारंभ किया तो वकीलों में खुशी छा गई। अधिवक्ता घनश्याम शुक्ला, बार के...