पीलीभीत, सितम्बर 27 -- बिलसंडा। नगर के रामलीला मैदान में आयोजित महामाई के 26वें विशाल दुर्गा जागरण में श्रोताओं का रेला उमड़ पड़ा। पूरी रात श्रोता टी सीरीज सिंगर तरुण सागर के फेमस भजन दीवाना राधे पर झूमते नजर आए। बरेली से पहुंची गायिका प्रियंका चौहान, शिवम रंगीला और अश्वनी श्रीवास्तव ने अपने भजनों से सभी को बांधे रखा। श्रोता आयोजक हर कोई जमकर नाचा। जागरण का आयोजन विशाल दुर्गा जागरण कमेटी के तत्वाधान में किया गया। आचार्य संतोष मिश्रा ने माता दुर्गा का पूजन और आरती कराई गई। मुख्य यजमान डॉक्टर हिमांशु सक्सेना और उनकी पत्नी ने माता रानी का श्रृंगार किया। देवी मां को छप्पन भोग लगाए गए। भाजपा विधायक विवेक वर्मा, नुरानपुर मन्दिर के महंत योगी हनुमान नाथ, चेयरमैन डीकेगुप्ता, रत्नेश गंगवार समेत तमाम प्रमुख लोगों ने जगराते में हाजिरी लगाई। इस दौरान भग...