हापुड़, जुलाई 22 -- सावन माह की शिवरात्रि पर गंगानगरी ब्रजघाट पूरी तरह से भक्तिमय हो गई है। दूर-दूर से आए कांवडिय़ों के जत्थे गंगा जल भरकर अपने-अपने शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। सोमवार रात से ही ब्रजघाट में शिवभक्तों की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई थी, जो मंगलवार सुबह तक जनसैलाब में बदल गई। आज बुधवार को शिवालयों में जलाभिषेक किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन के मुताबिक, अब तक करीब तीन लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा जल भर चुके हैं। हर ओर हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंज रहे हैं। आज सावन की शिवरात्रि है और इसी को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार तड़के से ही श्रद्धालु गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर रवाना होने लगे। श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए रास्ते में पडऩे वाले शिवमंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर थि...