विकासनगर, अक्टूबर 21 -- दीपावली के अवसर पर कबड्डी प्रेमियों ने खेल और संस्कृति का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। सरस्वती विद्या मंदिर बाबूगढ़ में कबड्डी मैदान को टिमटिमाते दीपकों से सजा कर दीपोत्सव मनाया गया, जिससे पूरा परिसर आकर्षक प्रकाश से जगमगा उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता भारत चौहान ने हनुमान के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजनों को आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे पर्व पर खेल और संस्कृति को जोड़ने का यह प्रयास सराहनीय है। बताया कि जौनसार-बावर क्षेत्र का कबड्डी से गहरा नाता रहा है। यहां के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है और आज भी अनेक विभागों में जौनसार बावर क्षेत्र के खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। प्रधानाचार्य क...