पौड़ी, मई 13 -- शहर में बीआरमॉडर्न पब्लिक स्कूल पौड़ी की विज्ञान वर्ग की छात्रा दिया राणा ने 96 फीसदी अंक हासिल कर शहर टॉप किया। 94 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान वर्ग की छात्रा रुद्रांशी डिमरी ने दूसरा व 92.8 फीसदी अंकों के साथ विज्ञान वर्ग के ही छात्र आदित्य जोशी और वाणिज्य वर्ग की कंचन कोठारी ने तीसरे स्थान हासिल किया। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के 12वीं में बीआर मॉडर्न स्कूल का दबदबा रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगांई ने बताया कि स्कूल से 122 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी। 10 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए। केंद्रीय विद्यालय पौड़ी से 12वीं में कनक भंडारी ने 92.4 फीसदी अंक हासिल कर पहला, सानिया भट्ट ने 88.6 फीसदी अंक हासिल कर दूसरा, मानसी गोदियाल ने 86.6 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया।

हिंदी हिन...