नोएडा, अक्टूबर 18 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। प्रकाश के पर्व दीवाली को लेकर ग्रेटर नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कुछ प्रमुख सड़कों को दीया लाइट से जगमग कर दिया गया है। इसके साथ ही परी चौक व नासा पार्किंग समेत 10 गोलचक्करों पर सजावटी लाइटें भी लगाई गई हैं। धनतेरस के दिन तक यह काम पूरा करना था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार रात क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की टीम भी सक्रिय हो गई है। दीवाली पर कहीं अंधेरा न रहे यह सुनिश्चित किया जा रहा है। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा। प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि नॉलेज पार्क में इंडिया एक्सपो मार्ट के पास नासा पार्...