मथुरा, नवम्बर 30 -- मांट। कृषि क्षेत्र में दीमक की समस्या किसानों के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र हाथरस के वैज्ञानिक डॉ. बलवीर सिंह ने प्रभावी उपायों का सुझाव दिया है। उनके अनुसार दीमक प्रभावित क्षेत्रों में दीमक नियंत्रण के लिए क्लोरोपाइरीफॉस 0.9 ग्राम एआई/किग्रा बीज (4.5 मिली उत्पाद मात्रा/किग्रा बीज) से बीज उपचार करना चाहिए। इसके अलावा, थियामेथोक्साम 70 डब्लूएस (क्रूजर 70 डब्लूएस) 0.7 ग्राम एआई/किग्रा बीज (4.5 मिली उत्पाद मात्रा/किग्रा बीज) या फिप्रोनिल (रीजेंट 5 एफएस) 0.3 ग्राम एआई/किग्रा बीज (4.5 मिली उत्पाद मात्रा/किग्रा बीज) से बीज उपचार भी दीमक नियंत्रण में अत्यधिक प्रभावी है। ये सभी उपाय दीमक से बचाव के लिए अत्यधिक लाभकारी हैं और किसानों को बेहतर फसल उत्पादन सुनिश्चित करने में मदद क...