कोटद्वार, जुलाई 24 -- भाबर क्षेत्र के पश्चिमी झंडी चौड़ व पूर्वी झंडी चौड़ में खेतों में खड़ी धान की फसल को दीमक नुकसान पहुंचा रही है। इस कारण धान की पौध सूख रही है और उसका तना टूटकर खेत में गिर रहा है। पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि उन्हें इस संबध में कृषक सुरेश चंद, नयन सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह चौहान व गजे सिंह आदि ने अवगत कराया। इस पर उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को गुरूवार को मौके पर बुलाया। कृषि विभाग के ब्लॉक दुगड्डा प्रभारी केहर सिंह व बीटीएम शशि मोहन बिंजोला ने खेतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए बताया कि दीमक खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसी स्थिति में कृषकों को कारटप प्लस क्लोरो नाम की दवाई का स्प्रे करना चाहिए। इस पर पार्षद सुखपाल शाह व अन्य किसानों ने विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...