हाजीपुर, सितम्बर 27 -- जंदाहा, संवाद सूत्र। प्रखंड के डीह बुचौली गांव में घर में दुर्गा माता की पूजा के दौरान जलाए गए दीप से झोपड़ी नुमा घर में आग लग गई। जिससे घर व घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना शनिवार की संध्या उस वक्त हुई जब डीह बुचौली वार्ड नंबर 14 निवासी उमा महतो के पुत्र जितेंद्र महतो की पत्नी घर में देवी माता की पूजा कर दीप जलाकर रख कर घर से बाहर अन्य काम में निकल गई। इसी इसी बीच दीपक से उसके झोपड़ीनुमा घर में आग पकड़ लिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने को पहुंचे तब तक घर एवं घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में पंचायत के उप मुखिया राणा प्रताप सिंह एवं भाजपा नेता रमाशंकर सिंह ने पहुंचकर तसल्ली देते हुए स्थानीय प्रशासन से आपदा कोष से मुआवजा एवं पुनर्वास की व्यवस्था करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...