मोतिहारी, दिसम्बर 24 -- मोतिहारी। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने मोतीझील के पास अटल चौक का उद्घाटन किया। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता के साथ अटल पथ पर दो किलोमीटर दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सिंह ने कहा कि 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अटल बिहारी की राजनीतिक यात्रा व सुशासन में उनके योगदान का उत्सव मनायेंगे। सांसद श्री सिंह ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से अटल बिहारी के राष्ट्र-प्रथम की चर्चा कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे। साथ ही उनकी विरासत को विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रव्यापी सहभागिता पूर्ण गतिविधियों का संचालन करके नागरिकों व युवाओं को प्रेरित किया जायेगा। वही सुबह से भारत रत्न अ...