साहिबगंज, नवम्बर 14 -- बरहेट । गायत्री परिवार हरिद्वार की ओर से दीप ज्योति रथ का स्वागत बरहेट में 17 नवंबर को किया जाएगा। बरहेट गायत्री परिवार की ओर से गुरुवार देर शाम को बैठक कर दीप ज्योति रथ के आगमन को लेकर चर्चा की गई। मौके पर गायत्री परिवार के सत्यनारायण भगत, विपिन गुप्ता और बसंत वर्मा ने बताया कि हरिद्वार से दीप ज्योति रथ का आगमन बरहेट में हो रहा है। 17 नवंबर को बरहरवा से रथ का बरहेट आगमन पर रघुनाथपुर गांव के पास भव्य स्वागत होगा। इसके साथ ही यह रथ वहां से पेटखासा पहुंचेगा। देर शाम को बरहेट बाजार के दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य दीप उत्सव कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम समापन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। 18 नवंबर को गायत्री मंदिर में सुबह 9:00 बजे से हवन का आयोजन होगा। इसके बाद रथ कुम्हार टोला बरहेट,बाबूपुर, पंचकठिया होते हुए बोरियो...