रुद्रपुर, जुलाई 10 -- रुद्रपुर। 15वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित होगी। उत्तराखंड हॉकी की सब जूनियर टीम प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। सब जूनियर टीम का चयन ट्रायल बुधवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित हुआ। इसमें मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों दीप मंडल और गौरव भट्ट का चयन उत्तराखंड टीम में हुआ है। दोनों के चयन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की और खेल प्रेमियों ने दोनों को शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...