रुडकी, मई 3 -- रुड़की में शनिवार को रोटरी क्लब की नई शाखा रोटरी क्लब ईलाइट का गठन किया गया। कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति के साथ आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई। सिविल लाइंस स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश, शालिनी प्रकाश और विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट गवर्नर राजेश गुप्ता, रीना गुप्ता ने किया। इसके बाद दीप्ति को क्लब ईलाइट की अध्यक्ष, अरुणिमा को सचिव, रमा गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि क्लब का उद्देश्य रुड़की एवं आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और युवा विकास जैसे क्षेत्रों में सेवा कार्य करना है। कार्यक्रम में राधिका अग्रवाल, अंजली गर्ग, सविता सिंह, विपुल अग्रवाल, अनि...