रुद्रपुर, जुलाई 11 -- पंतनगर, संवाददाता। उत्तराखंड क्रांति दल ने संगठन को फिर से मजबूत करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिए हैं। इसको लेकर उत्तराखंड स्टूडेंट फेडरेशन (यूएसएफ) को पुनः सक्रिय करने की पहल की जा रही है। उत्तराखंड क्रांति दल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी और यूएसएफ के केंद्रीय अध्यक्ष देव सेन की सहमति के बाद कुमाऊं मंडल अध्यक्ष इशिका आर्या ने दीपू ठाकुर को ऊधम सिंह नगर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। उत्तराखंड छात्र संगठन ने राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, अब यूकेडी फिर से अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए छात्र संगठन को आधार बनाकर जनजागरण की रणनीति पर काम कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...