हजारीबाग, जुलाई 10 -- चौपारण, प्रतिनिधि । नगवां निवासी समाजसेवी परमेश्वर साहू की बेटी दीपिका साहू ने कैट जैसी कठिन परीक्षा में उत्तीर्ण होकर मुंबई में कस्टम विभाग में अधिकारी का पद प्राप्त किया। उनकी यह उपलब्धि चौपारण प्रखंड की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। दीपिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विद्या मंदिर कुम्हारटोली हजारीबाग से पूरी की। इसके बाद उन्होंने डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग से इंटरमीडिएट और आनंदा कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है। अपनी इस सफलता पर दीपिका ने प्रखंड की अन्य लड़कियों से कहा कि ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने से निश्चित रूप से सफलता मिलती है। लक्ष्य निर्धारित कर उस पर अडिग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...