नई दिल्ली, जुलाई 17 -- दीपिका पादुकोण के 8 घंटे काम की डिमांड काफी चर्चा में है। इस डिमांड की वजह से दीपिका ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट छोड़ दी। कई सेलेब्स ने दीपिका की इस डिमांड का सपोर्ट किया है। अब दीपिका की डिमांड पर राम कपूर का रिएक्शन आया है। राम खुद कई साल से काम कर रहे हैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में। राम का मानना है कि वह खुद भी इस पोजिशन पर हैं कि वह भी वर्क शिफ्ट की डिमांड कर सकें।क्या बोले राम फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए राम ने कहा, 'जब आपको शोबिज में सक्सेस मिल जाती है, चाहे आप स्टार हो, या एक्टर और लोग आपके साथ काम करना चाहते हैं, तो हां फिर आप उस पोजिशन पर हैं कि आप चुन सकते हैं कि आपको कितने घंटे काम करना है।'खुद को भी इस पोजिशन पर मानते हैं राम राम ने आगे कहा, 'मैं भी इतने साल से काम करने के बाद इस पोजिशन पर हूं,...