नई दिल्ली, मई 7 -- दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल हैं। वैसे तो दोनों को फैंस काफी पसंद करते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से दोनों नेगेटिव वजह से चर्चा में आ जाते हैं। अब हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस ने जो कुछ महीने पहले क्लोदिंग ब्रांड लेबल डीकेआई निकाला था वो बंद होने वाला है। अब शोएब ने इस खबर की सच्चाई बताई है और यह भी क्लीयर किया कि दिक्कत क्या है।क्या बोले शोएब दरअसल, शोएब इंस्टाग्राम पर क्यू एंड ए सेशन रखते हैं और फैंस के सवालों के जवाब देते हैं। एक यूजर ने पूछा कि लेबल डीकेआई को लेकर कोई अपडेट? तो एक्टर ने कहा, 'कई लोग मुझसे अपडेट मांग रहे हैं तो थोड़ी देरी हुई है, लेकिन क्यों हुआ कैसे हुए वो कभी आराम से बताऊंगा, लेकिन हां हम जल्द नए स्टॉक के साथ वापस आएंगे।' वहीं एक ने पूछा कि लेबल डीकेआई के बंद होने की खबर फेक ह...