चम्पावत, सितम्बर 2 -- चम्पावत। चम्पावत के निकटवर्ती शक्तिपुरबुंगा केंद्र की कार्यकर्ता दीपा पांडेय का चयन राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरस्कार के लिए हुआ है। 49 वर्षीय दीपा पांडेय ने समाजशास्त्र और राजनीति शास्त्र से एमए किया है। इसके अलावा उनके पास बीएडी की डिग्री भी है। दीपा 2006 से बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्यरत हैं। दीपा पांडेय ने बताया कि उन्होंने पात्र लोगों को मातृत्व वंदना योजना, नंदा गौरा कन्या धन योजना का लाभ दिलाने के साथ शत प्रतिशत टीकाकरण कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...