रिषिकेष, मई 22 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गुरुवार को खैरीखुर्द में बैठक हुई। इस दौरान रायवाला ब्लॉक की कार्यकारी अध्यक्ष दीपा चमोली को मनोनीत किया गया जबकि श्यामपुर में कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी विजयपाल पंवार को सौंपी गई। मनोनयन पर कार्यकर्ताओं ने दोनों पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया। गुरुवार को खैरीखुर्द स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि जल्द ही पंचायत चुनाव संपन्न होने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्होंने कांग्रेस की जीत को बूथ स्तर पर जुटने का आह्वान किया। कार्यकारी अध्यक्ष दीपा और विजय पंवार ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रदर्शन करेगी। मौक...