रिषिकेष, मई 6 -- लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल मनीराम रोड के दो मेधावियों दीपा औरपवन को साइकिल भेंट की गई। क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे आम तौर पर निम्न मध्यम वर्ग के होते हैं। जिनपर संसाधनों की कमी रहती है, क्लब ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित करता है, जिनमे शिक्षा के प्रति लगन और ललक होती है। क्लब अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने कहा कि होनहार छात्रों को मिले पुरस्कार से अन्य छात्रों में भी अध्यन को लेकर जागरूकता बढ़ती है। इसलिए क्लब द्वारा सर्वोच्च अंक पाए गए छात्रों को यह साइकिल प्रदान की गई। मौके पर सचिव विनीत चावला, घनश्याम डंग, दिनेश अरोड़ा, विकास ग्रोवर, शिवम अग्रवाल, विशाल संगर आदि उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...