महोबा, अक्टूबर 25 -- महोबा, संवाददाता। दीपावली को मनाने के बाद लोग काम धंधा पर लौटने लगे है। जिससे बसों और ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। महानगर में मजदूरी करने जाने वाले श्रमिकों की भीड़ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ जुट रही है। बसों से भी लोग सीधे महानगर पहुंच रहे है। दीपोत्सव के बाद लोग वापस काम पर लौट रहे है। नौकरीपेशा से लेकर महानगरों में मजदूरी करने वालों की वापसी से भीड़ बढ़ गई है। श्रमिकों का महानगर जाने का सिलसिला शुरु हो गया है। दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में जनरल बोगी में जबरजस्त भीड़ जुट रही है। श्रमिकों की संख्या अधिक होने के कारण इन बोगियों में तिल रखने को भी जगह नहीं मिल रही है। खजुराहों कानपुर ट्रेन में मंगलवार को खजुराहो से आते समय और शुक्रवार को कानपुर से जाते समय जबरजस्त भीड़ रहती है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में लोग बागेश्वरधा...