सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- अनपरा,संवाददाता। अभियंता संघ के चिन्तन मंथन शिविर में दीपावली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता जतायी गयी वहीं पावर कारपोरेशन द्वारा दिये गये निजीकरण के विकल्प को अभियंताओं ने पूरी तरह खारिज कर दिया है। दीपावली पर रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु अभियन्ता संघ ने 16 अक्टूबर को सभी जनपदों में सभा व बैठकें कर इसकी कार्य योजना बनाने का भी फैसला लिया है। अभियंता संघ के तत्वावधान में लखनऊ में आयोजित मंथन शिविर - संदर्भ में संकल्प लिया कि निजीकरण के विरोध में आन्दोलन और तेज किया जायेगा तथा निजीकरण के विरोध में संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया जाता। मुख्य वक्ता आल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने पावर कारपोरेशन द्वारा पूर्वांचल और दक्...