हापुड़, अक्टूबर 9 -- भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा और मंदिरों के पुजारियों की बैठक शुक्रवार को आयोजित होगी। जिसमें दीपावली त्योहार पर बन रहे संशय को लेकर चर्चा की जाएगी। महासभा के पंडित केसी पांडेय ने बताया कि इस बार दीपावली को लेकर एकबार फिर से लोगों में संशय पैदा हो गया है। इसलिए शुक्रवार को पुनर्विचार बैठक का कार्यक्रम रखा गया है। बैठक के बाद दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज आदि का मुहूर्त निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संशय की स्थिति को देखते हुए सही तिथि निर्णय के लिए भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा व मंदिर के पुजारियों की बैठक बुलंदशहर रोड स्थित मां मंशा देवी के मंदिर में बुलाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...