गाजीपुर, अक्टूबर 6 -- गाजीपुर। दीपावली के पावन अवसर पर योगी सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। त्योहारों के दौरान यात्रा करने वालों के लिए अब सफर और भी सस्ता और सुगम हो जाएगा। सरकार ने उत्तर प्रदेश रोडवेज की सभी साधारण और एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को किराए में 10 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। यह सुविधा दीपावली पर्व के दौरान लागू रहेगी और इसका लाभ हर वर्ग के यात्री उठा सकेंगे। सरकार के इस फैसले से आम जनता की जेब पर बोझ कम होगा और यात्रियों को त्योहार पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी। परिवहन निगम को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि छूट का लाभ हर यात्री तक पहुंचे। साथ ही, दीपावली के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी, ताकि किसी को यात्रा में असुविधा न हो। इस फैस...