सहारनपुर, अक्टूबर 21 -- दीपावली की रात जिले में आतिशबाजी खुशियों के बजाय कई परिवारों के लिए दर्द बन गई। जिले में अलग-अलग स्थानों पर पटाखा हादसों में करीब चार दर्जन लोग झुलस गए। कई घायलों की हालत गंभीर है। देर रात तक सरकारी अस्पताल और निजी हॉस्पिटलों में घायलों की लगातार आमद होती रही। अधिकांश घायलों के हाथ, चेहरा और बांहें झुलसी हुई मिलीं। हादसों में कुछ लोगों के कपड़ों में भी आग लग गई। फोन के कैमरे से पटाखा जलाने, हाथ में बम जैसी आतिशबाजी पकड़कर जलाने और भीड़ में पटाखा फेंकने जैसी लापरवाही इन हादसों का कारण बनी। डॉक्टरों के अनुसार कई मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ गंभीर रूप से झुलसे लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। अस्पताल प्रशासन ने त्योहार की रात अतिरिक्त स्टाफ तैनात कर रखा था, ताकि घायलों का तुरंत उपचार किय...