अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली और छठ पूजा को लेकर घर जाने को लेकर रविवार को ट्रेनों में भारी भीड़ रही। अलीगढ़ जंक्शन पर सआने वाले ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। सुरक्षा बलों की सहायता से यात्रियों को ट्रेनों में बैठाया गया। दीपावली पर यात्रा को लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिली। नई दिल्ली से वाया अलीगढ़ दिल्ली हावड़ा रूट पर चलने वाली ट्रेनें में भारी भीड़ चल रही है। गोमती एक्सप्रेस, नंदन कानन, महानंदा, सीमांचल, महाबोधी, पूर्वा एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, वैशाली क्लोन, कैफियत, समेत सभी ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ रही। जनरल और स्लीपर के डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे हुए नजर आए। भीड़ का आलम यह है कि यात्री एसी कोच में भी घुसे हुए नजर आए। जिसकी ...