लखनऊ, अक्टूबर 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि दीपावली पर ग्रीन पटाखे ही जलाएं। यथासंभव पटाखों को सामूहिक एवं सुरक्षित रूप से जलाएं तथा बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। पटाखे जलाते समय बाल्टी में पानी अवश्य रखें। उन्होंने कहा कि शीतकालीन मौसम में वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण जनस्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण की रोकथाम जनसहभागिता से ही संभव है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पारंपरिक पटाखों की तुलना में ग्रीन पटाखों में हानिकारक रसायनों जैसे बेरियम, पोटेशियम, नाइट्रेट, सल्फर, एल्युमीनियम आदि की मात्रा बहुत कम या नहीं भी होती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि ...