बाराबंकी, सितम्बर 11 -- सूरतगंज। दीपावली का पर्व नजदीक आते ही आतिशबाजी का बाजार गर्म हो गया है। पटाखों की बिक्री व भंडारण को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चौकन्ना हो गया है। सुरक्षा मानकों की जांच के लिए गुरुवार को रामनगर एसडीएम गुंजिता अग्रवाल व फतेहपुर क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया पुलिस बल के साथ सूरतगंज पहुंचे। यहां उन्होंने आतिशबाज गोदाम का निरीक्षण कर लाइसेंस और स्टॉक रजिस्टर का गहनता से परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पटाखा गोदाम में रखे गए स्टॉक का मिलान किया और सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए अग्निशमन उपकरणों को भी परखा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि पटाखों के गोदाम के आस-पास किसी भी प्रकार की आग या ज्वलनशील सामग्री का प्रयोग बिल्कुल न किया जाए। वहीं सीओ जगतराम कनौजिया ने भी लाइसेंस धारक के पति रिजवान को हिदायत दी कि वह स्ट...