बदायूं, अक्टूबर 12 -- बदायूं। दीपावली का त्योहार 20 अक्तूबर को होगा और पर्व पर पटाखा का बाजार तीन दिन पहले लग जाता है। वहीं इसके लिए प्रशासन से आस्थाई लाइसेंस लेने और बैंक चालान जमा करने एवं फिर आतिशबाजी खरीदकर लाने जैसे कार्य में समय लगता है लेकिन इस व्यस्तता को अधिकारी नहीं समझ पा रहे हैं। अभी तक प्रशासन तय नहीं कर पाया है कि पटाखा बाजार कहां लगाई जायेगी। हालांकि डीएम पहले ही सख्ती से कह चुके हैं कि समय से स्थान चयन करें। शनिवार से कलक्ट्रेट स्थित असलाह कार्यालय से आतिशबाजी को आस्थाई लाइसेंस देने के लिए आवेदन फार्म वितरण होना शुरू हो गया हैं। शहर के अलावा देहात के पटाखा बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने फार्म लेना शुरू कर दिये हैं। मगर आवेदन फार्म लेकर दुकानदार असमंजस में हैं कि आखिर कागजातों को लिखित रूप में कैसे तैयार कराया जाय...