रुद्रपुर, अक्टूबर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता दीपावली को लेकर रविवार को भी बाजार गुलजार रहा। लोगों ने गांधी पार्क में लगे दीवाली मेले में जमकर खरीदारी की। वहीं बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही। शनिवार को धनतेरस में हुई धन वर्षा के बाद रविवार को भी लोगों ने खरीदारी की। सुबह से गांधी पार्क और बाजार में लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। स्टॉलों से लोगों ने माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों की खरीदारी की। वहीं लोगों ने घरों के लिए सजावटी सामान भी खरीदा। साथ ही लोगों ने मोमबत्ती, दीये, झॉलर, खिल खिलौने, बतासे आदि खरीदे। वहीं बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही। इस दौरान लोगों ने पूजन सामग्री, फल, घरों पर लगने वाली लाइट की झॉलरें, गिफ्ट आइटमों की खरीदारी की। वह मिठाई की जमकर ब्रिकी हुई। वही लोगों ने इलेक्ट्रानिक्स सामान भी खरीदे। -- फूलों की सु...