रिषिकेष, अक्टूबर 17 -- डोईवाला के बाजारों में दीपावली को लेकर रौनक बढ़ गई है। रेलवे रोड, मिल रोड, देहरादून रोड और ऋषिकेश रोड पर दुकानदारों ने बनावटी फूलों के हार, तोरण, रंग-बिरंगी लाइट्स, दीये, झालर, टेबल डेकोरेशन और विभिन्न प्रकार की सजावटी सामग्री के आकर्षक स्टॉल सजा दिए हैं। हर दुकान पर नए डिजाइन और आधुनिक ट्रेंड को ध्यान में रखकर सामान लगाया गया है। बाजारों की गलियां रंग और रोशनी से चमक उठी हैं। ऋषिकेश रोड व्यापारी शुभम गुप्ता ने कहा कि इस बार हम देशी कला से बनी अनोखी डिज़ाइन की मालाएं, तोरण और लेटेस्ट एलईडी लाइटिंग लेकर आए हैं। ग्राहकों को किफायती से लेकर प्रीमियम तक हर रेंज एक ही जगह मिलेगी। हम पूरी तैयारी के साथ बैठे हैं, अब बस त्योहार वाली भीड़ का इंतजार है, ताकि मेहनत रंग लाए। वहीं सजावट का स्टॉल लगाने वाले रेलवे रोड के दुकानदार अ...