सासाराम, अक्टूबर 15 -- डेहरी, एक संवाददाता। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के कुम्हार टोले में बसे दर्जनों कुम्हार (प्रजापति) समुदाय के लोग प्रकाश पर्व दीपावली के नजदीक आते ही मिट्टी के दीये गढ़ने व लक्ष्मी जी व गणेश जी की मूर्ति बनाने के अपने पुश्तैनी धंधे में जोर-शोर से जुटे हैं। इस बार उनके धंधे को पंख लगने की उम्मीद दिख रही है। क्योंकि बाजार में दीपावली पर इस बार लोकल फॉर वोकल का असर दिख रहा है। यही कारण है कि बाजार में मिट्टी के दीये व अन्य सामग्री अधिक मात्रा में दिख रही है। शहर से सटे कुम्हार टोला निवासी मोहन प्रजापति, राकेश कुमार आदि ने बताया कि तीन दशक पूर्व यह व्यवसाय उनकी आजीविका का एक मात्र साधन हुआ करता था। लोग धनतेरस, दीपावली के दिन अपने घरों, मंदिरों, खेत-खलिहानों आदि स्थानों पर जलाने के लिये पर्याप्त मात्रा में दीये का उपयो...