विकासनगर, अक्टूबर 9 -- दीपावली को लेकर अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र सक्रिय हो गया है। गुरुवार को विभाग की ओर से विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप, लांगा रोड स्थित औद्योगिक संस्थान व जनता को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिससे दीपावली पर्व में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम की जा सके। इस दौरान 35 कंपनी की जांच की गई। सभी में हाइड्रेंट और अग्निशमन उपकार चालू हालत में पाए गए। लांघा रोड, बरोटीवाला, मुख्य बाजार विकास नगर में तीन फिलिंग स्टेशन की भी जांच की गई। फैक्ट्री और फिलिंग स्टेशन के कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरण के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...