चतरा, अक्टूबर 10 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखण्ड मे दुर्गा पूजा सम्पन्न होते ही ग्रामीण दीपावली की तैयारी मे जुट गये है। ग्रामीण अभी से ही अपने-अपने घरों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई करने मे व्यस्त है। वही कुंम्भकारों की चाक भी दिये बनाने के लिये चलने लगी है। साथ ही दीपावली को लेकर दुकानदार रंग-बिरंगे फूल झाड़िया पटाखे व तरह-तरह के कैलेंडर से दुकानों सजा दिया गया है. इधर फ्रेंड्स क्लब कान्हाचट्टी के द्वारा भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है. वही राजपुर, बाराबागी, तुलबुल सहोर आदि गावों मे भी दीपावली की तैयारी जोर शोर से की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...