पाकुड़, अक्टूबर 17 -- महेशपुर। आगामी 20 अक्तूबर को मनाए जाने वाले दीपावली एवं काली पूजा का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है। विभिन्न काली मंदिर के पूजा समिति द्वारा काली पूजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के इलाकों में प्रतिमाओं एवं पूजा पंडालों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से सटे होने तथा बंग्ला समुदाय के लोगों की प्रखंड में अच्छी-खासी संख्या होने के कारण यहां काली पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। प्रखंड के मां आनंदमयी काली मंदिर, राजबाड़ी, कंकाली आश्रम, राखालकाली, गढ़बाड़ी, बड़कियारी, असकंधा समेत कई जगहों पर मां काली की प्रतिमा स्थापित कर काली पूजा मनाई जाती है। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय में मां काली की पूजा, राजाओं के शासनकाल के समय से अनवरत होती आ रही है। दूसरी ओर दीपावली को लेकर लोग अपने-अपने घरों ...