सीवान, अक्टूबर 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर समेत पूरे जिले में रविवार की बंदी के बाद भी बाजार में दीपावली की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार से लेकर मोहल्ले व घर-आंगन तक में हर तरफ रौनक ही रौनक देखने को मिली। दीपावली को लेकर पूरा बाजार दुल्हन की तरह सज चुका है। रंग-बिरंगी रौशनी व पटाखों की शोर के बीच दीपक पर्व दीपावली सोमवार को परंपरागत रूप से मनाया जायेगा। संघ्या में लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना कर महिलाएं व युवतियां जहां घरौंदा भरेंगी, वहीं बच्चे व युवा घर की छत व खुले आहाते में पटाखे फोड़ दीपावली के पर्व को मनायेंगे। बहरहाल, दीपावली के लिए लोग लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति दुकान से लेकर पटाखा, मिठाई, सजावट की वस्तुएं, मिट्टी के दिया-दिअरी, खिलौना, पचकुल्हिया, मोमबत्ती, रंगोली बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के रंग, किराना दुका...