वाराणसी, सितम्बर 25 -- वाराणसी। सामाजिक संस्था जश्न फैशन लाइफ स्टाइल की ओर से महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में दीपावली एवं करवाचौथ मेला बुधवार को लगा। मेला में 70 स्टॉल लगाए गए। जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, भदोही, अमृतसर आदि शहरों से आए कारोबारियों ने त्योहारों से संबंधित वस्तुओं की बिक्री की। मुख्य अतिथि उमा बजाज, विशिष्ट अतिथि उषा केजरीवाल, पूजा मधोक, शालिनी मेहरा, मीना त्रिवेदी, शांति रुंगटा, डॉ. शालिनी टंडन संयुक्त रूप से मेला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया। आगतों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक नीतू मुरारका, संचालन साक्षी कपूर एवं धन्यवाद ज्ञापन नैंसी बत्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...