बागेश्वर, सितम्बर 11 -- गरुड़। राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में एनटीसी कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ तम्बाकू के दुष्प्रभावों पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्वास्थ्य विभाग की और से सामाजिक कार्यकर्ता जय जोशी ने विद्यार्थियों को धूम्रपान तंबाकू से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर कोटपा एक्ट 2003 के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही तंबाकू एक अभिशाप विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपांशु, द्वितीय स्थान रितिक तथा तृतीय स्थान सुंदर ने प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...