कानपुर, अक्टूबर 13 -- एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी में दीपावली के अवसर पर रविवार को ''दीपांजलि'' उत्सव का आयोजन किया गया। यहां बच्चों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रंगोली, बंदनवार प्रतियोगिता, फैशन शो, फ्लैश मॉब, तंबोला और विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। वाइब्रेट गरबा और म्यूजिकल डांस-ड्रामा ने सबका मन मोह लिया। सेल्फी कॉर्नर पर सबने जमकर सेल्फी खींची। प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में सामुदायिकता की भावना का विकास करते हैं। इस अवसर पर सुपर हाउस के प्रबंध निदेशक मुख्तारुल अमीन और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...